~कविता ~
गाल बजाना ठीक नहीं है।यह जीने की लीक नही है।
बातें अच्छी ही तुम बोलो।
इससे अच्छी सीख नहीं है।
गाल बजाना ठीक नही है।
सुन्दर बातें सुन्दर भाषा ,
करती हैं पूरी अभिलाषा।
अच्छी चीज कहीं से सीखो,
शिक्षा कोई भीख नही है ।
गाल बजाना ठीक नही है।
आपस में तुम ठीक से रहना।
यह मानवता का है गहना।
भेद -भाव न मन में रखना ,
इससे कुछ पुनीत नही है।
गाल बजाना ठीक नही है।
जैसी करनी वैसी भरनी।
इस से पटी पड़ी है धरनी।
बात यही है सत्य पुरातन,
इससे सस्ता नीक नही है ।
गाल बजाना ठीक नही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें