❤️❤️❤️
कभी तो प्यार से रह के,जमाने को दिखा देते।होती क्या मोहब्बत है मोहब्बत तु जगा देते ।
तुम्हारे गीत मे हर-सू मोहब्बत,मोहब्बत हो,
मोहब्बत कलम मे डाल कागज हर सजा देते।
हिन्दी कविता -हिन्दी गजल यह ब्लॉग मेरे मौलिक रचनाओं का संग्रह है। यहां हिन्दी काव्य के सभी छंदों विधाओं काआप आनंद ले सकते हैं -मसलन चौपाई, दोहा, द्रुत विलम्बित छंद,गजल,चार लाइन की कविताएं इत्यादि, यहां तक आने वाले सभी भाईयों-बहनों और मित्रों को बहुत बहुत धन्यवाद नमस्कार 🙏 Vijay Kumar Pandey pyasa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें